UP Assembly में SP BSP विधायकों ने की ऐसी हरकत, गुस्साए Yogi Adityanath | वनइंडिया हिंदी

2019-02-05 1,088

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, on Tuesday, lashed out at the members of SP and BSP for creating a ruckus in the state Assembly, on the first day of the Budget Session.The UP Assembly witnessed a huge uproar after opposition members threw paper balls towards the podium during state Governor Ram Naik’s speech.

#UttarPradesh #SPBSP #YogiAdityanath

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर बवाल किया. दावा किया जा रहा है कि विधानसभा के अंदर दोनों पार्टी के विधायक जब वेल में जाकर हंगामा कर रहे थे तो इस वक्त राज्यपाल पर कागज के गोले भी फेंके गए.